Junior NTR Got Angry: बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन और साउथ स्टार जूनियर एनटीआर जल्द ही एक्शन फिल्म फ्रेंचाइजी 'वॉर 2' में साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर और एक गाना रिलीज हो चुका है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच खूब बज देखने को मिल रहा है। वहीं, फिल्म के स्टार्स भी 'वॉर 2' के प्रमोशन में लगे हुए हैं। इसी के तहत 10 अगस्त को हैदराबाद में 'वॉर 2' का प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया। इवेंट में माहौल तब गंभीर हो गया जब जूनियर एनटीआर प्रोग्राम के बीच में अपने एक फैन पर भड़क गए। चलिए जानते हैं कि जूनियर एनटीआर ने ऐसा क्या किया?
फैन पर भड़के जूनियर एनटीआर
दरअसल, एक एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में हैदराबाद में 'वॉर 2' के प्री-रिलीज इवेंट के दौरान जूनियर एनटीआर प्रोग्राम को बीच में रोककर अपने एक फैन को कड़ी चेतावनी देते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में जूनियर एनटीआर ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि भाई, क्या मैं चला जाऊं? मैंने तुम लोगों से क्या कहा है? यही ना कि जब मैं बोलूं तो प्लीज चुप रहना। मुझे एक सेकंड भी नहीं लगेगा माइक नीचे रखने और मंच छोड़कर यहां से जाने में। इसके बाद इवेंट में शांति फैल गई। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘चोर-पुलिस’ लीग शुरू करना चाहता हैं सलमान खान, Bigg Boss 19 से पहले जाहिर की अलबेली इच्छा
ऋतिक से तुलना पर क्या बोले एनटीआर
इसके बाद जूनियर एनटीआर ने सॉन्ग 'जनाब-ए-आली' में डांस को लेकर ऋतिक रोशन के साथ की गई तुलना पर भी बात की। उन्होंने कहा कि ये कम्पेरिजन फैंस को फिल्म से गुमराह कर सकती हैं। यह कोई हार-जीत का मुकाबला नहीं था। हम दोनों ही एक्टर एक-दूसरे के सपोर्ट्स थे। इसमें कोई शक नहीं कि ऋतिक देश के सबसे अच्छे डांसर में से एक हैं। ऋतिक फिल्म के सेट पर हर दिन कमाल की एनर्जी लेकर आते थे। इस फिल्म के दौरान मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं फिल्म के पहले पार्ट में ऋतिक के काम को कभी नहीं भूलूंगा। उस गर्मजोशी ने मेरे बॉलीवुड में डेब्यू के सफर को बहुत आसान बना दिया।