Film KGF Producer: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF' के मेकर्स ने मूवी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि मेकर्स ने फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर कोई नया अपडेट दिया है, तो पूरी तरह से गलत सोच रहे हैं। दरअसल, फिल्म के मेकर्स ने 'KGF' की शुरुआत से पहले का एक किस्सा सुनाया है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कैसे एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने पूरी दुनिया में कन्नड़ फिल्मों को एक खास पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने 'KGF' कास्टिंग पर भी बड़ा खुलासा किया। चलिए जानते हैं कि मेकर्स ने क्या कुछ कहा।
कन्नड़ फिल्मों की पहचान
हिंदुस्तान टाइम्स के एक बातचीत में केजीएफ और कंतारा जैसी फिल्मों के निर्माता चालुवे गौड़ा ने कहा कि अब उत्तर भारत के लोगों को कन्नड़ फिल्मों के बारे में काफी कुछ पता है। इस दौरान उन्होंने हिट कन्नड़ फिल्मों के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ इतना है कि वह अपनी जमीन की कहानियां बाहर लेकर जाएं और उन्हें ग्लोबल लेवल पर पहचान दिलाएं, जैसे फिल्म 'कंतारा' के जरिए पूरी दुनिया में वह रस्म फेमस हो गई। अब यही हमारा उद्देश्य था।
KGF ने बदली लोगों की धारणा
निर्माता चालुवे गौड़ा ने आगे कहा कि केजीएफ की सफलता ने लोगों की उस धारणा को बदल दिया, जो कन्नड़ फिल्मों को कमजोर समझते थे। फिल्म की सीरीज ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इसके बाद 'कंतारा' की सफलता ने कन्नड़ सिनेमा का कद और ज्यादा बढ़ा दिया। उन्होंने आगे कहा कि इन फिल्मों की सफलता के बाद कन्नड़ फिल्मों को लेकर लोगों की सोच बदल गई है।
यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Teaser X Review: ‘वापस आ गया OG जॉली’, Jolly LLB 3 का टीजर देख क्या बोले फैंस
कन्नड़ फिल्में चलती कहां हैं?
इस दौरान चालुवे गौड़ा ने 'KGF' कास्टिंग पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जब वह लोग सालों पहले केजीएफ के लिए एक बड़े स्टार के पास गए थे, तब उन्होंने कहा था कि 'ये कन्नड़ फिल्में चलती कहां हैं?' उस समय कर्नाटक के बाहर कोई भी फिल्मों के बारे में नहीं जानता था। हालांकि, डॉ. राजकुमार, पुनीत और किच्चा सुदीप जैसे स्टार्स फेमस थे।