Fawad Khan-Atif Aslam समेत 6 पाकिस्तानी सेलेब्स के इंस्टाग्राम बैन, भारत के गुस्से का हुए शिकार
भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के फेमस एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक हो गए। हानिया आमिर और माहिरा खान के अकाउंट पहले ही भारत में बैन हो गए थे, हालांकि कुछ बड़े स्टार्स के अकाउंट बैन नहीं हुए थे। मगर अब अब पाकिस्तान के 8 फेमस स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी भारत में बैन कर दिया गया है। पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और पॉपुलर सिंगर आतिफ असलम समेत 5 और पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टा को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: धर्म पूछने वालों पर Vivian Dsena का पलटवार, पहलगाम आतंकी हमले पर निकाली भड़ास
फवाद खान
अबीर गुलाल से इंडिया में एक बार फिर वापसी करने जा रहे पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। फवाद खान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी भारत सरकार ने एक्शन लेते हुए इंडिया में बैन कर दिया है।
आतिफ असलम
पाकिस्तान से लेकर भारत में अपनी सुरीली आवाज के लिए मशहूर सिंगर आतिफ असलम के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत सरकार ने पहले बैन नहीं किया था, मगर आज फवाद खान समेत बाकी स्टार्स के साथ उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को भी इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है।
फिरोज खान
पाकिस्तानी एक्टर फिरोज खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है, जिनका अकाउंट भारत में बैन हुआ है। फिरोज खान अपनी प्रोफोशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।
सजल अली
सजल अली ने भारतीय फिल्म 'मॉम' में काम किया था, जिसमें दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने उनकी मां का रोल निभाया था। सजल अली को भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया है।
युमना जैदी
'तेरे बिन' से इंडिया और पाकिस्तानी में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस युमना जैदी के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया है। युमना जैदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं और उन्होंने हाल ही में 'तेरे बिन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है।
माया अली
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माया अली का नाम भी उस लिस्ट में शुमार हो गया है, जिनका इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है। माया अली ने सीरियल 'सुनो मेरे दिल' में वहाज अली के साथ काम किया था और उनके सीरियल को इंडिया में काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी।
उस्ना शाह
पाकिस्तानी एक्ट्रेस उस्ना शाह ने भी पाकिस्तान स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन होने पर भारत सरकार पर तंज कसा था। मगर अब उस्ना शाह के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत सरकार ने अब ब्लॉक कर दिया है।
फरहान सईद
मेरे हमसफर एक्टर फरहान सईद को भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारत में बैन कर दिया गया है, उनकी जोड़ी हानिया आमिर के साथ लोगों को बेहद पसंद आती थी। इंडिया में भी फरहान के फैंस कम नहीं हैं, लेकिन अब पहलगाम आंतकी हमले की वजह से फरहान के अकाउंट को भारत में ब्लॉक कर दिया गया है।
ऐजाज़ असलम
पाक एक्टर ऐजाज असलम को भी भारत में पहले ब्लॉक नहीं किया गया था, लेकिन वो पाकिस्तान स्टार्स को बैन करने को लेकर हिंदुस्तान पर निशाना साध रहे थे। मगर आज भारत में एक्टर के इंस्टाग्राम अकाउंट को इसका नुकसान भुगतना पड़ा है और अब उनका अकाउंट भी बैन हो गया है।
यह भी पढ़ें: 7 पाकिस्तानी सितारे कौन? जो भारत की पैनी निगाहों से बचे, इंस्टाग्राम पर नहीं हुए बैन
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.