TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

इस प्रश्न का उत्तर देते ही Miss Universe 2025 बनीं फातिमा, भारत की मनिका विश्वकर्मा को मिला ये नंबर

Miss Universe 2025 Finale: मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस साल मिस यूनिवर्स कॉम्पिटिशन में राजस्थान की मनिका विश्वकर्मा भारत का प्रतिनिधित्व कर रही थीं और दुर्भाग्यवश वो टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं.

Miss Universe 2025: मेक्सिको की फातिमा बोश फर्नांडेज ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है. बता दें कि ये वहीं फातिमा हैं, जिन्होंने सैश राउंड में मिस यूनिवर्स थाइलैंड के डायरेक्टर नवात के खिलाफ आवाज उठाई थी. इस घटना के बाद फातिमा काफी विवादों में आ गई थीं. बात करें भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप-30 तक पहुंचीं, लेकिन दुर्भाग्यवश टॉप-12 में जगह नहीं बना सकीं.

मेक्सिको की रहने वाली फातिमा को आधिकारिक रूप से मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया. मिस यूनिवर्स 2024 विक्टोरिया केर थीलविग ने उन्हें ताज पहनकर सम्मानित किया. खास बात ये है कि फातिमा सिर्फ 25 साल की हैं और उन्होंने इतना बड़ा सम्मान अपने नाम कर लिया है. फातिमा की जीत के साथ ही दूसरा स्थान थाईलैंड की प्रवीणर सिंह ने और तीसरा स्थान वेनेजुएला की स्टेफनी अबसाली ने हासिल किया है. वहीं फिलीपींस की आतिसा मनालो चौथे और कोट दी'वोआर की ओलिविया यासे पांचवे स्थान पर रहीं.

फाइनलिस्ट से पूछे गए ये सवाल

मिस यूनिवर्स की फाइनलिस्ट से कई सवाल पूछे गए. जैसे वो संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने किस वैश्विक मुद्दे पर बात करेंगी? युवा लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए मिस यूनिवर्स मंच का उपयोग कैसे करेंगी?

इस उत्तर ने दिलाया ताज

मेक्सिको की फातिमा बोश ने एक अंतिम प्रश्न का एक ऐसा उत्तर दिया, जिसने उन्हें ताज जीतने में मदद की. फातिमा ने कहा, "अपनी प्रामाणिकता की शक्ति पर विश्वास रखें। आपके सपने मायने रखते हैं, आपका दिल मायने रखता है. कभी भी किसी को अपनी योग्यता पर संदेह करने न दें."


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.