7 एक्टर्स के लिए स्पेशल है 2025 का Father’s Day, कोई फर्स्ट कोई सेकेंड बेबी संग कर रहा सेलिब्रेट
फादर्स डे 2025 (Image Credit: Instagram)
Father's Day 2025: दुनिया में माता-पिता से ज्यादा कोई चीज बच्चों के लिए मायने नहीं रखती हैं और बच्चों में ही माता-पिता की दुनिया बसती है। भले ही मां के साथ बच्चों का एक अलग रिश्ता होता है, मगर एक पिता भी बच्चों के लिए उतने ही जरूरी होते हैं। पापा का प्यार में मां जैसा लाड ना हो, मगर उनकी डांट भी फिक्र होती है। पापा का हाथ सिर पर होना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी हैं और पापा को स्पेशल फील कराने के लिए साल में एक बार फादर्स डे के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। 15 जून यानी आज 'फादर्स डे 2025'मनाया जा रहा है,और कई एक्टर्स के लिए इस साल का 'फादर्स डे 2025' बहुत स्पेशल है, क्योंकि कोई अपने फर्स्ट तो कोई सेकेंड बेबी के साथ पहली बार 'फादर्स डे 2025' मनाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Kylie Minogue की बिगड़ी तबीयत , बर्लिन समेत 4 देशों में टाले गए शोज
रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण ने बेटी दुआ को 8 सितंबर 2024 को जन्म दिया था और ऐसे में इस साल रणवीर सिंह अपनी बेटी दुआ के साथ फर्स्ट फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
वत्सल सेठ
बॉलीवुड और टीवी एक्टर वत्सल सेठ भी हाल ही में दूसरी बार पापा बने हैं और इस साल वो अपनी बेटी के साथ पहली बार फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
प्रिंस नरूला
प्रिंस नरुला भी इस साल पहली बार अपनी बेटी एकलीन के साथ फादर्स डे मना रहे हैं, युविका चौधरी ने बेटी को 19 अक्तूबर 2024 को जन्म दिया था।
अली फजल
मिर्जापुर फेम एक्टर अली फजल के लिए भी ये फादर्स डे काफी स्पेशल है, क्योंकि 16 जुलाई 2024 को उनकी वाइफ और एक्ट्रेस ऋचा चड्डा और उन्होंने अपनी बेटी जुनेरा इदा फजल का दुनिया में स्वागत किया था।
सत्यदीप मिश्रा
एक्टर सत्यदीप मिश्रा की पत्नी मसाबा गुप्ता ने 12 अक्टूबर, 2024 को बेटी को जन्म दिया था और कपल ने बेटी का नाम मातारा रखा है। ऐसे में इस साल मतारा के साथ सत्यदीप का भी ये फर्स्ट फादर्स डे है।
परमब्रत चट्टोपाध्याय
कहानी फेम एक्टर परमब्रत चट्टोपाध्याय की पत्नी प्रिया ने इसी महीने ही बेटे को जन्म दिया है। ऐसे में परमब्रत चट्टोपाध्याय भी अपने लाडले के साथ अपना पहला फादर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।
सरवार अहुजा
अदिति देव शर्मा और उनके पति सरवार अहुजा ने नवंबर 2024 में अपने दूसरे बच्चे का वेलकम किया है। ऐसे में एक्टर सरवार अहुजा इस साल अपनी नन्ही परी के साथ पहला फादर्स डे मना रहे हैं।
परितोष त्रिपाठी
एक्टर और कॉमेडियन परितोष त्रिपाठी के लिए इस साल का फादर्स बेहद खास है, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपनी बेटी का दुनिया में स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें: Kannappa Trailer: प्रभास का कैमियो, शिव बने अक्षय, ‘कन्नपा’ का ट्रेलर देख क्या बोली पब्लिक?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.