TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

Father’s Day 2025 पर OTT पर देखें 7 बॉलीवुड फिल्में, पिता के साथ दिन बन जाएगा स्पेशल

फादर्स डे 2025 के अगर आपको स्पेशन बनाना है तो ओटीटी पर इस 7 फिल्मों को अपने पापा के साथ देखिए। इससे आपका पिता के साथ दिन स्पेशल बन जाएगा।

bollywood movies
फादर्स डे 2025 को अगर आपको अपने पिता के साथ खास बनाना है तो आप उनके साथ बैठकर कुछ वक्त बिता सकते हैं। पापा के साथ घर में बैठकर आप ओटीटी पर फिल्में देख सकते हैं जो दिन को स्पेशल बनाने में कसर नहीं छोड़ेंगी। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ बॉलीवुड फिल्में ऐसी हैं जिनमें पिता के साथ बच्चों के रिश्तों के इमोशनल रिश्ते को खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है। आइए आपको ऐसी ही 7 बेहतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं।

1. गुंजन सक्सेना

फिल्म गुंजन सक्सेना नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इस फिल्म में गुंजन सक्सेना के बारे में कहानी दिखाई गई है। यह भारत की पहली महिला फाइटर पायलटों में से एक थीं जिन्होंने कारगिल युद्ध के दौरान अपनी शानदार सेवा दी थी। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी एक आदर्श पिता के किरदार में नजर आते हैं जो समाज की बंदिशों के खिलाफ जाकर अपनी बेटी के सपनों को उड़ान देते हैं। यह फिल्म हर बेटी और पिता के रिश्ते की मिसाल बनाती है।

2. दंगल

महावीर सिंह फोगाट की कहानी पर आधारित ‘दंगल’ एक बेहतरीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इसमें एक पिता अपने अधूरे सपनों को अपनी बेटियों के जरिए पूरा करता है। आमिर खान का किरदार यह दर्शाता है कि सच्चा पिता अपने बच्चों में अपने सपने पूरे होने की उम्मीद देखता है जिसे पूरे करवाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ता है। बता दें कि यह फिल्म एक पर परफेक्ट फिल्म है जो पिता और बेटियों के बहतरीन रिश्तों को दिखाती है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो देखा जा सकता है।

3. पीकू

‘पीकू’ एक इमोशनल ड्रामा है, जिसमें एक बुजुर्ग पिता का किरदार अमिताभ बच्चन द्वारा निभाया गया है। इस फिल्म में उनकी करियर-ओरिएंटेड बेटी के किरदार में दीपिका पादुकोण के बीच उलझे हुए रिश्तों के सात प्यार और स्नेह के बैलेंस को दिखाया गया है। यह फिल्म दिखाती है कि कैसे जिम्मेदारियों के बीच भी एक बेटी अपने पिता के साथ खड़े रहने का वादा निभाती है। यह फिल्म सोनीलिव पर मौजूद है।

4. अंग्रेजी मीडियम

इरफान खान ने इस फिल्म में पिता का किरदार निभाया है। उनके द्वारा निभाया गए रोल को काफी सराहा गया। यह फिल्म एक पिता के अपनी बेटी के लिए विदेश में पढ़ाई के सपने को पूरा करने की स्ट्रगल से भरी हुई कहानी है। इस फिल्म में प्यार से लेकर इमोशन्स सब भरे हुए हैं। इमोशन से भरी यह फिल्म हर बेटी और पिता के दिल को छू जाती है। इसे आप डिज्नी+ हॉटस्टार में देख सकते हैं।

5. मासूम 

फिल्म मासूम एक ऐसे पिता की कहानी है, जिसे पता चलता है कि उसका एक नाजायज बेटा है। इसके बाद दोनों के बीच उलझे हुए रिश्तों के परतें, इमोशन्स की जर्नी बन जाती है। यह फिल्म दर्शाती है कि कैसे एक पिता अपने अतीत के साथ समझौता कर अपने बेटे को अपनाता है। इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं। यह भी पढ़ें:  बदला, बेवफाई और बगावत, Rana Naydu 2 देखने को मजबूर करेंगे 3 कारण

6. 102 नॉट आउट

इस फिल्म में हल्के-फुल्के इमोशन्स को दिखाया गया है। फिल्म में एक 102 साल के पिता और उनके 75 साल के बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है। अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर के बीच का रिश्ता दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ भावुक भी कर देता है। यह फिल्म दर्शाती है कि उम्र चाहे जो हो, पिता हमेशा बेटे को जीवन जीना सिखाता है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।

7. वेक अप सिड

‘वेक अप सिड’ एक यूथ लड़के के सेल्फ को खोजने की कहानी है, जिसमें उसके पिता का मार्गदर्शन धीरे-धीरे उसकी सोच को बदल देता है। यह फिल्म पिता की उस चुपचाप दी जाने वाली सीख को बयां करती है, जो वक्त पर असर दिखाती है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। यह भी पढ़ें: ‘भाई कहीं नहीं गए…’, Sushant Singh Rajput की 5वीं डेथ एनवर्सरी पर बहन श्वेता का छलका दर्द

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.