Fateh Movie Teaser: ‘जनाजा शानदार निकलेगा!’ सोनू सूद की ‘फतेह’ का टीजर जारी, क्या है कहानी?
Fateh
Fateh Movie Teaser Out: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की आगामी फिल्म 'फतेह' का धमाकेदार टीजर आउट हो गया है। सोनू के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस लीड रोल में हैं और दोनों की जोड़ी पहली बार साथ दिखाई देने वाली है। 'फतेह' का टीजर मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसमें सोनू जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं और जैकलीन भी टीजर में काफी अलग अवतार में दिख रही हैं। 'फतेह' के टीजर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
'फतेह' का टीजर आउट
'दबंग' में अपना धांसू एक्शन दिखाने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर फैंस अपने एक्शन का डोज देने वाले हैं। सोनू सूद लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर चर्चा में बने हुए थे, अब मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी दिया है। इस फिल्म में सोनू सूद जेंटलमैन लुक में दिख रहे हैं, लेकिन एक बार फिर उनका खूंखार अवतार ही देखने को मिल रहा है। 'फतेह' के टीजर में ही साफ हो गया है कि फिल्म में खूब सारा ड्रामा और एक्शन इस बार दर्शकों को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Shahrukh से आगे निकले Allu Arjun, 3 दिन में Pushpa 2 ने निकाल ली लागत, अब होगा प्रॉफिट ही प्रॉफिट
कब रिलीज होगी फिल्म (Fateh Movie Teaser Out)
सोनू सूद और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर देखने के लिए फैंस भी एक्साइटेड हैं और फिल्म 'फतेह' के दमदार टीजर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। टीजर के साथ ही मूवी की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा गया है, ज़ी स्टूडियोज़ और शक्ति सागर प्रोडक्शंस की मचअवेटेड फिल्म 'फतेह'साल 2025, 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
क्या है 'फतेह' की कहानी?
यह फिल्म सोनू सूद के लिए खास है, क्योंकि इस फिल्म के जरिए उन्होंने डायरेक्शन में अपना कदम रखा है। सोनू सूद, जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार्स इस फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म साइबरस्पेस में सच्ची घटनाओं से प्रेरित इस एक्शन फिल्म में डिजिटल दुनिया की अंधेरी गलियों का मुक़ाबला होने वाला है। सोनू फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में है, जो अपना पास्ट भूलाकर आगे बढ़ गया है। मगर एक लड़की दिल्ली से गायब हो जाती है, जो साइबर माफिया का शिकार बनती है। उस लड़की को बचाने के लिए एक बार फिर सोनू सूद अपने पुराने अंदाज में लौट आते हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: झूठी निकलीं चाहत पांडे, हो चुकी है सगाई! वायरल वीडियो ने खोली पोल?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.