Farhan Akhtar: बॉलीवुड के मशहूर कलाकार फरहान अख्तर आज 9 जनवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको उनकी एकमात्र सुपरहिट फिल्म के बारे में बता रहे हैं. अपने अबतक के बॉलीवुड करियर में फरहान मात्र एक ही सुपरहिट फिल्म दे सके हैं. इस फिल्म को अब 13 साल हो चले हैं. साल 2013 में आई ये फिल्म यह उस साल की 10 सबसे कमाऊ फिल्मों में छठे स्थान पर थी. चलिए इसके बारे में जानते हैं.
फरहान अख्तर की एकमात्र सुपरहिट
हम बात कर रहे हैं साल 2013 की सुपरहिट फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' की, जो भारत के मशहूर दिवंगत एथलीट मिल्खा सिंह की बायोपिक थी. लीड रोल में फरहान ने इसमें मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. 'भाग मिल्खा भाग' फरहान अख्तर की इकलौती 100 करोड़ी फिल्म है. इसे राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. लगभग 50 करोड़ के बजट में तैयार इस फिल्म ने भारत में 108.93 करोड़ रुपये कमाए. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की ग्रॉस कमाई 169.96 करोड़ रुपये रही थी.
---विज्ञापन---
4 सुपरस्टार ने कर दी थी रिजेक्ट
बता दें फरहान अख्तर से पहले इस फिल्म को 4 सुपरस्टार ने ठुकरा दी थी. अपने एक वीडियो में अक्षय कुमार ने इसका खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि 'भाग मिल्खा भाग' पहले उन्हें ऑफर हुई थी. वहीं फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने 'भाग मिल्खा भाग' की कहानी ऋतिक रोशन को सुनाई थी. लेकिन ऋतिक ने भी इसके लिए मना कर दिया था. फिर मेहरा, आमिर खान के पास भी गए और यहां भी बात नहीं बनीं. बाद में उन्होंने इसके लिए रणवीर सिंह को चुना, लेकिन बाद में उन्होंने भी फिल्म करने से मना कर दिया. अंत में ये फिल्म फरहान अख्तर को मिली.
---विज्ञापन---
'भाग मिल्खा भाग' एक जबरदस्त स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी आज भी दर्शकों को खूब पसंद आती है. फिल्म में फरहान अख्तर के साथ सोनम कपूर भी लीड रोल में शामिल थीं. इसके गानें आज भी बेहद पसंद किए जाते हैं.