Farah Khan Cook Dilip: फराह खान और उनके कुक दिलीप की जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में है. दोनों की नोक-झोंक को ऑडियंस खूब पसंद करते हैं. उनके हर वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अब हाल ही में ये जोड़ी फेमस कंटेंट क्रिएटर नीतू बिष्ट और लखन के घर पहुंचे. जहां वो नीतू और उनके पूरे परिवार से मिलते हैं. वीडियो सभी आपस में बातचीत और हंसी- मजाक करते नजर आते हैं. व्लॉग में फराह कई बार दिलीप की टांग खींचती भी नजर आती हैं. लेकिन व्लॉग में सबसे एंटेरटेनिंग पार्ट वो रहता है जब दिलीप नीतू बिष्ट-लखन का डायमंड यूट्यूब बटन चुराने को आगे बढ़ते हैं.
डायमंड यूट्यूब बटन चुराना चाहते थे दिलीप
व्लॉग में बातचीत के दौरान जब नीतू और लखन, फराह- दिलीप को अपना घर दिखाने के दौरान अपने यूट्यूब बटन भी दिखाते हैं. पांच बटन देखते ही फराह हैरान होते हुए दिलीप को आवाज लगाती हैं. फराह आगे पूछती हैं कि पांच बटन किसे मिले हैं? तो लखन बताते हैं कि ये सभी बटन अलग- अलग चैनल के हैं. उनके टोटल 15 यूट्यूब चैनल हैं. आगे वो लोग गेमिंग रूम की तरफ बढ़ते हैं, जहां फराह को डायमंड यूट्यूब बटन दिखाई देता है. फराह उस बटन को उठाकर अपनी फिल्म का फेमस डायलॉग बोल रही होती हैं, तभी दिलीप आकर उनसे वो बटन लेते हैं और अपनी शर्ट में छिपाने लगते हैं. इस पर फराह उन्हें मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि पूरा कैमरा है, ये क्या कर रहे हैं वो? वो उनकी नाक कटवाएंगे? इतने में ही वो कहती हैं कि ये सब बाद में करेंगे जब कोई नहीं होगा. फराह की इस बात को सुनकर सभी हंस पड़ते हैं.
दिलीप को बुलाया शाहरुख खान
व्लॉग में आगे फराह और दिलीप लखन के दूसरे घर भी जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात लखन के दोनों कुक से होती है. उनके एक कुक का नाम बहादुर है. फराह उनसे मिलती हैं और दिलीप को भी इंट्रोड्यूस करती हैं. जिसपर बहादुर कहते हैं कि उन्होंने दिलीप को देखा है, तो फराह दिलीप की टांग खींचते हुए उनसे मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि अब उनकी कुक्स में उनकी खूब पॉपुलैरिटी है. वो अब कुक्स के शाहरुख खान हो गए हैं.