TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

नहीं रहे मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘स्पिलट्सविला’ में आ चुके थे नजर

TV Actor Nitin Chauhan Passed Away: टीवी के मशहूर एक्टर नितिन चौहान का 35 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक्टर के अचानक दुनिया से जाने की खबर ने इंडस्ट्री को भी शॉक्ड कर दिया है।

TV Actor Nitin Chauhan Passed Away: टीवी के मशहूर एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है। 35 साल की उम्र में एक्टर ने मुंबई में आखिरी सांस ली। एक्टर 'स्पिलट्सविला 5' और 'क्राइम पेट्रोल' में भी नजर आ चुके थे। वहीं एक्टर के अचानक निधन से पूरी इंडस्ट्री शॉक्ड है। नितिन को आखिरी बार सब टीवी के शो 'तेरा यार हूं मैं' में देखा गया था। एक्टर के पूर्व को-एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। वहीं कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।

यूपी के रहने वाले थे नितिन

नितिन यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे। बीते गुरुवार मुंबई में उनका निधन हो गया। एक्टर को 'दादागिरी 2' जीतने के बाद पहली बार पहचान मिली थी। वहीं नितिन जिंदगी डॉट कॉम, स्पिलट्सविला 5, क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसे शोज भी कर चुके हैं। एक्टर के जाने से इंडस्ट्री में भी मातम छा गया है। यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala के छोटे भाई का क्यूट वीडियो आया सामने, पंजाबी सिंगर को लोग करने लगे याद

नितिन की को-एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शेयर की पोस्ट

नितिन की को-एक्ट्रेस विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। उन्होंने लिखा, 'भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दें। ये बेहद हैरान और दुखी करने वाली खबर है। काश तुम सभी मुश्किलों का सामना कर पाते। काश तुम अपने शरीर की तरह मजबूत होते।' इसके बाद से ये कयास भी लगाए जा रहे हैं कि एक्टर ने खुदखुशी की है। वहीं पुलिस की जांच जारी है।

माता-पिता पहुंचे मुंबई

वहीं एक्टर के माता-पिता बेटे के पार्थिव शरीर को लेने मुंबई पहुंच गए हैं। साथ ही नितिन के परिवार ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं इंडस्ट्री में नितिन के दोस्त भी इस खबर से सदमे में हैं। यह भी पढ़ें: सिर से पांव तक जल गया था एक्टर, 62 लोगों की हुई थी मौत, Ananth Mahadevan ने याद की वो दर्दनाक रात

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.