Famous Singer Death Story: भारतीय मनोरंजन जगत में सभी स्टार्स की लोगों के बीच अपनी एक खास पहचान है. जहां ज्यादा एक्टर और सिंगर्स अपने काम की वजह से पहचाने जाते हैं. वहीं, कुछ अपने विवादों की वजह से सुर्खियों में रहते हैं. आज हम आपको एक ऐसे विवादित सिंगर के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मौत की खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. इस फेमस सिंगर को दिन दहाड़े सबसे सामने गोलियों से भूनकर मार दिया गया था. हम जिस फेमस सिंगर की बात कर रहे हैं उसका नाम सिद्धू मूसे वाला की.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई
सिद्धू मूसे वाला का जन्म 11 जून 1993 को पंजाब के मानसा जिले में स्थित मूसा गांव में हुआ था. उनका परिवार जाट सिख समुदाय के सदस्य था. सिद्धू मूसे वाला ने लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से साल 2016 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. अपने कॉलेज टाइम में सिद्धू रैपर टुपैक शकूर के थे. वे क्लास 8th से ही हिप-हॉप म्यूजिक सुन रहे थे, और उन्होंने लुधियाना में हरविंदर बिट्टू से म्यूजिक की ट्रेनिंग भी की.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 16’ फेम शिव ठाकरे ने चुपचाप कर ली शादी? फोटो में छिपाया बीवी का चेहरा
---विज्ञापन---
सिंगिंग करियर की शुरुआत
सिद्धू ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2016 में आए 'लाइसेंस' गाने से की थी. इसके अगले साल 2017 में उनका 'जी वैगन' सॉन्ग आया जिसने सिद्धू मूसे वाला को रातोंरात स्टार बना दिया. इसके बाद सिद्धू ने कई हिट सॉन्ग दिए, जिसमें 'बंबीहा बोले' और 'स्पॉटिफाई' जैसे गाने शामिल हैं. सिंगर के ज्यादातर गाने यूके एशियन म्यूजिक चार्ट के टॉप पर थे.
राजनीति में एंट्री
सिद्धू मूसे वाला का सिंगिंग करियर काफी अच्छा चल रहा था. इसी बीच साल 2021 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली. उन्होंने साल 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से चुनाव भी लड़ा, लेकिन वो ये चुनाव हार गए.
मिली खौफनाक मौत
इसके बाद सिद्धू मूसे वाला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. दरअसल, 29 मई 2022 को कुछ अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू की पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस हमले में सिद्धू को कई गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खबरों के अनुसार, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर गोल्डी ब्रार ने उन पर ये हमला करवाया था.