TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

मशहूर इंफ्लुएंसर के घर करोड़ों की चोरी, चोर का सुराग देने वाला होगा मालामाल

Influencer Shafira Huang: मशहूर इंफ्लुएंसर के घर पर करोड़ों की चोरी हो गई है। वहीं चोर का पता लगाने वाले को इंफ्लुएंसर ने बड़ा इनाम देने की घोषणा कर दी है। आइए आपको भी बताते हैं पूरा मामला क्या है?

Influencer Shafira Huang: मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर शफीरा हुआंग के घर में करोड़ों की चोरी हो गई है। उत्तरी लंदन के प्रिमरोज हिल में स्थित उनके बंगले से 10 मिलियन पाउंड (107 करोड़ 45 लाख) से ज्यादा की चोरी हुई है। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शफीरा सोशल मीडिया पर अपनी आलीशान लाइफस्टाइल दिखाने के लिए काफी मशहूर हैं। चोर ने उनके लग्जरी आइटम भी चुराए हैं, इस बात की जानकारी इंफ्लुएंसर ने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर दी। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये इंफ्लुएंसर कौन है?

घटना के दौरान घर पर नहीं थीं शफीरा

शफीरा ने पुलिस जांच में बताया कि घटना के दौरान वो अपने घर पर नहीं थीं। चोर उनके बंगले में दूसरी मंजिल की खिड़की से घुसा। वहीं पुलिस घर के सीसीटीवी को खंगाल रही है। साथ ही संदिग्ध चोर की उम्र 20-30 उम्र के बीच की बताई जा रही है। चोरी के दौरान उसके हाथ में बंदूक थी और उसने हुडी, कार्गो पैंट और ग्रे कैप पहनी हुई थी। यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 के फिनाले से पहले बेघर होंगी Eisha Singh! वोटिंग ट्रेंड में शॉकिंग रिजल्ट

पता लगाने वाले को मिलेगा इतना इनाम

वहीं दूसरी ओर शफीरा के पति ने चोर का पता लगाने वाले को इनाम देने की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि जो भी चोर का पता पुलिस को देगा उसे 1.5 मिलियन पाउंड (16 करोड़ 11 लाख) इनाम दिया जाएगा। इसमें चोरी की गई वस्तुओं में से 10% रुपये भी दिए जाएंगे।

कौन हैं शफीरा?

शफीरा सोशल मीडिया पर अपनी लग्जरी लाइफ की अपडेट्स देने के लिए मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर उनके 13 हजार फॉलोअर्स हैं। साथ ही शफीरा आए दिन अपने लग्जरी टूर की फोटोज और वीडियोज भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने चोरी की घटना भी अपने फैंस के साथ शेयर की। यह भी पढ़ें: KBC 16 में क्यों इमोशनल हुए अमिताभ? अभिषेक-श्वेता बच्चन को लेकर किया शॉकिंग खुलासा

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.