TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

पति की मौत के बाद वीडियो शेयर करने पर ट्रोल हुईं फेमस इन्फ्लुएंसर, पोस्ट कर नेटिजन्स पर निकाली भड़ास

Insha Ghai Latest Post: महज 29 साल की उम्र में ही अंकित ने दुनिया को अलविदा कह दिया और उनकी मौत का सबसे ज्यादा सदमा उनकी बीवी इंशा घई कालरा (Insha Ghai) को लगा। शादी के सिर्फ 1 साल बाद ही उनकी दुनिया उजड़ गई, इंशा सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां कर रही हैं। लेकिन लोग उन्हें ऐसा करते देख ट्रोल कर रहे थे, जिसे लेकर अब इन्फ्लुएंसर का गुस्सा फूट पड़ा है। 

Insha Ghai
Insha Ghai Latest Post: पॉपुलर इन्फ्लुएंसर इंशा घई अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर से गुजर रही हैं, क्योंकि इस राखी ही उन्होंने अपने पति अंकित कालरा को खोया है। अंकिता और इंशा दोनों ही सोशल मीडिया पर अपने फनी वीडियो बनाकर शेयर करते थे और जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते थे। मगर 19 अगस्त को अचानक अंकित के निधन की खबर से हर कोई चौंक गया था। महज 29 साल की उम्र में ही अंकित ने दुनिया को अलविदा कह दिया और उनकी मौत का सबसे ज्यादा सदमा उनकी बीवी इंशा घई कालरा (Insha Ghai) को लगा। शादी के सिर्फ 1 साल बाद ही उनकी दुनिया उजड़ गई, इंशा सोशल मीडिया के जरिए अपना दर्द बयां कर रही हैं। लेकिन लोग उन्हें ऐसा करते देख ट्रोल कर रहे थे, जिसे लेकर अब इन्फ्लुएंसर का गुस्सा फूट पड़ा है।

इंस्टाग्राम के जरिए बयां किया दर्द

दरअसल, इंशा और अंकित दोनों ही इन्फ्लुएंसर थे और अपना ज्यादातर वक्त वीडियो बनाने में ही लगाते थे। ऐसे में अंकित के चले जाने के बाद इंशा लगातार उनके और अपने प्यार भरे मोमेंट के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर कर अपना दर्द बयां कर रही हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे भी लोग है,जो उनके इस मुश्किल वक्त में फोन चलाने को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं,  इतना ही नहीं इंशा को सोशल मीडिया पर लोग बुरी तरह से ट्रोल कर रहे हैं। अब इंशा का उन लोगों पर गुस्सा फूटा है, जो उन्हें इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करने और पति की मौत के बाद फोन चलाने पर ट्रोल कर रहे थे। यह भी पढ़ें: ‘मिडिल क्लास इंसान के पास…’ Diljit Dosanjh के टूर की महंगी टिकट की कीमतों पर गुस्साई इन्फ्लुएंसर

ट्रोलर्स पर फूटा इन्फ्लुएंसर का गुस्सा 

सोशल मीडिया पर इन्फ्लुएंसर इंशा घई ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर (Insha Ghai Latest Post) की है, जिसमें उन्होंने उन्हें ट्रोल करने वालों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली है। इंशा ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखकर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने उन लोगों पर सवाल उठाए है, जो उन्हें जज कर रहे थे। उन्होंने कहा, लोग उनसे कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे चुपचाप शोक मनाएं, जब वही लोग उनकी प्रोफ़ाइल पर चिपके रहते थे, जब वो और अंकित अपने इंस्टाग्राम वीडियो के ज़रिए सबको हंसाते रहते थे।

फैंस को इंशा घई ने किया शुक्रिया 

इन्फ्लुएंसर इंशा घई (Insha Ghai Latest Post) ने आगे कहा कि वो वही कर रही हैं, जो उनके पति अंकित को पसंद था। जो वो उनसे करने की उम्मीद भी करते थे, उनकी लाइफ पूरी पलट गई है। ट्रोलर्स को फटकार लगाने वालों के अलावा इंशा ने इस मुश्किल टाइम के दौरान उनका साथ देने वालों का शुक्रिया भी कहा है। इंशा की यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: ‘कालीन भैया’की बेटी की खूबसूरती हीरोइनों से नहीं कम, पापा Pankaj Tripathi से स्कूटी सीखती दिखीं Aashi

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.