TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

रानी मुखर्जी को फिल्मों में लाने वाले मशहूर फिल्ममेकर का निधन, जानें कब होगा सलीम अख्तर का अंतिम संस्कार?

Salim Akhtar Passed Away: मशहूर फिल्ममेकर सलीम अख्तर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। प्रोड्यूसर ने कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली। आइए आपको बताते हैं उनका अंतिम संस्कार कब होगा?

Salim Akhtar Passed Away: रानी मुखर्जी को मूवीज में लाने वाले प्रोड्यूसर सलीम अख्तर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। फिल्म निर्माता को अंतिम विदाई आज यानी 9 अप्रैल को दी जाएगी। उनके दुनिया से जाने की खबर से इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है। सलीम अख्तर ने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल आखिरी सांस ली है। उनके फैंस भी इस खबर से पूरी तरह टूट गए हैं। वो रानी मुखर्जी की पहली फिल्म राजा की आएगी बारात के प्रोड्यूसर थे। यह भी पढ़ें: सुहाना से ज्यादा खूबसूरत है शाहरुख खान की भतीजी, एक्टिंग नहीं इस फील्ड में हैं एक्टिव

तमन्ना को भी किया था लॉन्च

सलीम बॉलीवुड में कई बड़ी मूवीज का निर्माण कर चुके हैं। इनमें 'चोरों की बारात', 'कयामत', 'लोहा', 'बटवारा', 'फूल और अंगारे', 'बाजी', 'इज्जत' और 'बादल' जैसी मूवीज शामिल हैं। खास बात ये है कि तमन्ना भाटिया की डेब्यू मूवी 'चांद सा रोशन चेहरा' भी सलीम ने ही डायरेक्ट की थी। इनकी फिल्मों में आमिर खान और बॉबी देओल भी काम कर चुके हैं।

कब होगा अंतिम संस्कार?

बता दें सलीम की फैमिली में पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं। आज दोपहर 1:30 बजे जोहर की नमाज के बाद सलीम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इस दौरान उनकी अंतिम विदाई में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी शामिल होंगे। वहीं उनका जाना बॉलीवुड के लिए बड़ी क्षति है।

कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

इंडस्ट्री में सलीम अपने सीधे-साधे व्यवहार से जाने जाते थे। साथ ही वो बेहतरीन फिल्म मेकर थे। आजतक की रिपोर्ट के अनुसार वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया। यह भी पढ़ें: गोविंदा संग डिवोर्स रूमर्स पर पहली बार बोलीं सुनीता आहूजा, कहा- मत सोचो क्या है क्या नहीं…

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.