Satish Shah Passes Away: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत ही बुरी खबर सामने आई है. यहां बॉलीवुड और टीवी के मशहूर एक्टर सतीश शाह का निधन हो गया है. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है. अपनी मौजूदगी से कई फिल्मों में जान फूंकने वाले सतीश शाह ने 25 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे अपनी आखिरी सांस ली. उन्होंने 74 साल की उम्र में ही दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. उनके निधन की जानकारी फेमस एक्टर जॉनी लिवर ने सोशल मीडिया पर दी है.
इंडस्ट्री को लगा एक बड़ा झटका
जानकारी के अनुसार, सतीश शाह लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे. इसी वजह से उन्हें हाल ही में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सतीश के इस अचानक निधन की खबर से इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है. बीते दिन ही एड गुरु पीयूष पांडे का निधन हुआ था, जिससे इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगाथा., इसी बीच सतीश शाह की मौत ने इंडस्ट्री की कमर तोड़ने का काम कर दिया है.
आपकी बहुत याद आएगी...
वहीं, सतीश शाह के निधन की जानकारी देते हुए जॉनी लिवर ने X पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हमने एक महान कलाकार और अपने 40 साल से भी ज्यादा पुराने सबसे प्यारे दोस्त को खो दिया है। यकीन करना मुश्किल है, मैंने उनसे अभी दो दिन पहले ही बात की थी। सतीश भाई, आपकी बहुत याद आएगी. फिल्म और टीवी में आपके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा.'
फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति…
फेमस फिल्ममेकर अशोक पंडित ने दुख जताते हुए X पर एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आपको यह बताते हुए दुख और आश्चर्य हो रहा है कि जाने-माने अभिनेता और एक बेहतरीन इंसान सतीश शाह का किडनी फेल होने के कारण एक घंटे पहले निधन हो गया. यह फिल्म जगत के लिए एक बड़ी क्षति है.'