नहीं दे रहे थे फोन कॉल का जवाब
कथित तौर पर चंदू को फोन किया जा रहा था लेकिन वो किसी भी कॉल का जवाब नहीं दे रहे थे। ऐसे में परिवार वालों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख कर हैरान रह गए। दरअसल कमरे में चंदू की लाश मिली थी। साथ ही एक्टर ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था जो बॉडी के पास से बरामद हुआ। कहा जा रहा है कि वो कुछ दिनों से परेशान और उदास दिखाई दे रहे थे। अब नरसिंगी पुलिस ने इस मामले में दंड प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।पवित्रा और चंदू के बारे में पता चला हैरान कर देने वाला तथ्य
कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि चंदू और पवित्रा रिलेशनशिप में थे। हालांकि दोनों पहले से शादीशुदा थे, और वो अपने-अपने पार्टनर से अलग हो चुके थे। कहा ये भी जा रहा है कि इन कपल के पहले से ही 2-2 बच्चे भी थे। जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को आधिकारिक तौर पर रिवील करने वाले थे। लेकिन इससे पहले ही पवित्रा काल के गाल में समा गईं।कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवित्रा की कार का एक्सीडेंट डिवाइडर से टकराने के कारण हो गया। गाड़ी आउट ऑफ कंट्रोल हो गई थी, जिस वजह से ये गंभीर हादसा हो गया। कहा गया था कि एक्सीडेंट के बाद गाड़ी से एक बस टकरा गई, जिससे पवित्रा और भी ज्यादा जख्मी हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।