TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाले फर्जी AI टीजर पर मचा बवाल, एक्टर ने दी सफाई

यूट्यूब चैनल पर गुरु नानक की बायोपिक का एक टीजर शेयर हुआ है। इसमें आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाया गया। इसके साथ ही करीना कपूर भी साथ नजर आईं। यह टीजर किसी आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा नहीं था और साफ लग रहा था कि इसे AI से तैयार किया गया […]

यूट्यूब चैनल पर गुरु नानक की बायोपिक का एक टीजर शेयर हुआ है। इसमें आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाया गया। इसके साथ ही करीना कपूर भी साथ नजर आईं। यह टीजर किसी आधिकारिक प्रोडक्शन हाउस से जुड़ा नहीं था और साफ लग रहा था कि इसे AI से तैयार किया गया है। जैसे ही टीजर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी। अब आमिर खान ने खुद इस पर सफाई दी है...

भाजपा नेता ने जताई नाराजगी

वायरल हो रहे फर्जी टीजर की पंजाब में भाजपा के नेता प्रीतपाल सिंह बलियावाल ने आलोचना की थी। उन्होंने इसे सिख समुदाय को भड़काने की साजिश बताया। बलियावाल ने एसजीपीसी के पास शिकायत दर्ज कराई और पंजाब पुलिस, साइबर सेल से अपील की कि दोषियों का पता लगाकर जल्द कार्रवाई की जाए।

आमिर खान ने दी सफाई

इस विवाद को बढ़ता देख आमिर खान के प्रवक्ता ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा, "आमिर खान को गुरु नानक के रूप में दिखाने वाला पोस्टर पूरी तरह फर्जी है और AI से बनाया गया है। आमिर खान का इस तरह के किसी प्रोजेक्ट से कोई लेना-देना नहीं है। वह गुरु नानक साहब का बहुत सम्मान करते हैं और कभी भी किसी भी तरह के अपमानजनक काम का हिस्सा नहीं बन सकते। कृपया इस तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान न दें।"  

क्या है फर्जी टीजर की सच्चाई?

फर्जी टीजर ने लिए जो विवाद खड़ा किया, उसमें आमिर खान को सिख गुरु की वेशभूषा में दिखाया गया था। टीजर में दावा किया गया कि फिल्म को टी-सीरीज प्रोड्यूस कर रही है, जबकि असल में इसे जिस यूट्यूब चैनल ने पोस्ट किया, उसका टी-सीरीज से कोई संबंध नहीं है। यह टीजर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और इसी के चलते विवाद बढ़ता चला गया। यह भी पढ़ें:  जब ‘यूरिन’ पीने पर मजबूर थे परेश रावल, वजह जान हो जाएंगे हैरान

आमिर खान वर्कफ्रंट

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार साल 2022 में 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म में देखा गया था। यह फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा नहीं चल पाई थी। अब आमिर 'सितारे जमीन पर' फिल्म से वापसी कर रहे हैं, जो उनकी साल 2008 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल मानी जा रही है। इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी अहम भूमिका में होंगी। यह भी पढ़ें: पहलगाम हमले के बाद सलमान खान का बड़ा फैसला, पोस्टपोन किया UK टूर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.