TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

Exclusive: एक्शन या ड्रामेटिक कैसे रोल करेंगे Gurmeet Choudhary? रिवील किया 2025 का प्लान

Gurmeet Choudhary Exclusive Interview: 'ये काली काली आंखें'सीरीज में टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी ने धमाका कर दिया है। गुरमीत ने E24 से खास बातचीत में बताया है कि वो आने वाले समय में एक्शन और ड्रामेटिक में किस तरह के रोल करना चाहेंगे।

Gurmeet Choudhary
Gurmeet Choudhary/ Priyanka: टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्टर गुरमीत चौधरी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनके किरदार की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें खूब प्यार भी मिल रहा है। गुरमीत चौधरी को लोगों ने राम और मान के किरदार में छोटे पर्दे पर खूब सराहा है और अब वो ओटीटी पर धमाका कर रहे हैं। गुरमीत चौधरी की सीरीज को दर्शकों से प्यार मिल रहा है और दर्शक उनके किरदार को भी खूब सराहा रहे हैं। इन दिनों अपनी वेब सीरीज की सफलता का मजा ले रहें गुरमीत चौधरी ने हाल ही में E24 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो आने वाले समय में किस तरह के रोल करना पसंद करेंगे।

एक्शन सीन पर क्या बोले गुरमीत चौधरी

नेटफ्लिक्स की नई वेब सीरीज 'ये काली काली आंखें सीजन 2' में गुरमीत के काम को लोगों ने बहुत पंसद किया है। गुरमीत को छोटे पर्दे पर राम और मान जैसे किरदार में लोगों ने बहुत पसंद किया है। अब इस रोमांटिक क्राइम थ्रिलर टेलीविजन सीरीज में गुरमीत का एक्शन ज्यादा फैंस को देखने को मिला है। ऐसे में गुरमीत ने बताया है कि सीरीज में नजर आने वाले अपने हर एक्शन सीक्वेंस को उन्होंने खुद किया है और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत भी की। यह भी पढ़ें: Mirzapur 3 Released के साथ OTT पर 5 दिन में दस्तक देने वाली हैं ये 3 धांसू वेब सीरीज

कैसे प्रोजेक्ट करना चाहेंगे गुरमीत चौधरी?

गुरमीत चौधरी ने ड्रामेटिक रोल के जरिए टीवी इंडस्ट्री से लेकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई है। ओटीटी पर उनका एक्शन अवतार फैंस को देखने को मिला रहा है, ऐसे में जब गुरमीत से सवाल पूछा गया कि अगर उन्हें ड्रामेटिक या एक्शन रोल में से कोई चुनना पड़े, तो वो किस तरह के रोल करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, ' स्क्रिप्ट कौन-सी अच्छी है। अगर ड्रामा में कुछ अच्छा है, तो वो करुंगा। अगर एक्शन में अच्छा है, तो वो करना चाहूंगा। क्योंकि सिर्फ एक्शन नहीं होता है, एक्शन अगर आप बहुत देखोंगे तो बोर हो जाओगे। लेकिन स्टोरी के साथ एक्शन होता है, एक रीजन होना चाहिए एक्शन करने का... तो वो मजा होता है। मेरे लिए स्क्रिप्ट बहुत अहम है।'

2025 में क्या होगा खास? (Gurmeet Choudhary Exclusive Interview)

गुरमीत चौधरी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि साल 2024 उनके लिए बहुत खास रहा है, क्योंकि इसी साल उनका ओटीटी डेब्यू हुआ है। गुरमीत ने कहा कि उनका यह साल शानदार रहा है और अब वो अच्छी तरह से न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि साल 2025 में भी वो कई ओटीटी प्रोजेक्ट और फिल्म करने वाले हैं। एक्टर का कहना है कि ओटीटी के साथ-साथ फिल्मों के जरिए भी अपने फैंस से जुड़े रहने वाले हैं। यह भी पढ़ें: Saira Banu को हुई जानलेवा बीमारी, 3 साल पहले पति की हुई मौत  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.