Esha Deol News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया था. उनके जाने के बाद परिवार में मातम छा गया. हालांकि इस दुख की घड़ी में भी धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल को सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पड़ रहा है. उनके फैंस भी ये जानना चाहते हैं कि उन्होंने इन मुश्किल पलों में भी डिजिटल ब्रेक क्यों नहीं लिया है. बता दें कि सनी देओल भी अपनी मूवी के चलते एक्टिव हैं और वह कई जगहों पर जा रहे हैं. हालांकि ईशा ने सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उन्हें मजबूरी में एक्टिव रहना पड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की मजबूरी और वजह…
फैंस से की रिक्वेस्ट
पिता की मौत के बाद भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के पीछे की वजह बताते हुए ईशा देओल ने फैंस के बीच अपना दुख भी साझा किया है. साथ ही उन्होंने फैंस से भी रिक्वेस्ट की है कि वो उनकी मुश्किल और मजबूरी को समझें कि वो दुख के इस समय में भी सोशल मीडिया पर क्यों एक्टिव हैं. उन्होंने बताया कि वो चाहती थी कि सोशल मीडिया से उन्हें ब्रेक मिले.
---विज्ञापन---
ईशा देओल ने बताई ब्रेक ना ले पाने की वजह
ईशा ने सोशल मीडिया पर एक स्टोरी डाली और वो वजह बताई है कि क्यों इस समय भी सोशल मीडिया पर उन्हें इतनी एक्टिव रहना पड़ रहा है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैंने कुछ कामों को लंबे समय से रोक रखा था, जिन्हें मैं आने वाले दिनों में आप सभी के साथ साझा करूंगी. कृपया मुझे एक इंसान के तौर पर और सबसे बढ़कर एक ऐसी बेटी के तौर पर समझें, जो अपने सबसे प्यारे पिता के खोने के गम से उबर नहीं पा रही है. यह एक ऐसा दुख है जिससे मैं कभी उबर नहीं पाऊंगी."
---विज्ञापन---
चाहकर भी नहीं ले पी रहीं ब्रेक
उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वो सोशल मीडिया से ब्रेक चाहती थीं. उन्होंने लिखा, "अगर मेरी मर्जी चलती तो मैं कुछ समय के लिए इस प्लेटफॉर्म से दूर रहना चाहती और आराम करना चाहती, लेकिन ऐसा संभव नहीं है. इसलिए कृपया दयालु और समझदार बनें. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद. आप सभी को ढेर सारा प्यार."