Esha Deol Reaction on Dharmendra Death Rumors: बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबरों के बीच उनकी बेटी ईशा देओल का पहला रिएक्शन सामने आया है. जहां उन्होंने बताया कि उनके पिता की सेहत अभी ठीक है और वो जल्दी ही रिकवरी कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मीडिया में उनके निधन की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं. चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपने पिता की हेल्थ को लेकर क्या कुछ कहा है?
क्या बोलीं ईशा देओल?
धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मीडिया हद से ज्यादा एक्टिव है और झूठी खबरें फैला रही है. मेरे पापा की हालत अभी स्थिर है और उनकी हालत में सुधार हो रहा है. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि हमारे परिवार को प्राइवेसी दें. पापा के जल्द ही ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद.'
धर्मेंद्र के निधन की अफवाह
मालूम हो कि धर्मेंद्र को करीब 10 दिन पहले मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया गया था कि एक्टर को सांस लेने में परेशानी हो रही है, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर का सपोर्ट रखा गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर उनके निधन की खबरें आने लगी. हालांकि, सनी देओल की टीम ने बीते दिन लोगों से अपील की थी कि वो झूठी खबरों पर यकीन ना करें और अफवाहें ना फैलाएं.
यह भी पढ़ें:‘माफ करने लायक नहीं…’ धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर भड़कीं हेमा मालिनी, कहा- बहुत ही अपमानजनक
अस्पताल में बॉलीवुड के सितारों का तांता
जब से धर्मेंद्र की तबीयत खराब हुई है, तब से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बॉलीवुड के सितारों का आना-जाना लगा हुआ है. बीती रात सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, आर्यन खान, अमीषा पटेल और गोविंदा तक उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.