Entertainment News Top5: सिनेमा जगत में सेलेब्स की लाइफ में कुछ ना कुछ नया होता रहता है और फैंस भी यह बातें जानने के लिए बेताब रहते हैं। आज यानी 16 दिसंबर को इंडस्ट्री में क्या क्या हुआ है? इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं। आज हम आपको टॉप 5 के जरिए बॉलीवुड इंडस्ट्री की 5 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। वरुण धवन ने बेटी के जन्म के बाद अपनी लाइफ में बदलाव पर बात की। इसके अलावा तृप्ति डिमरी को रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ स्पॉट किया गया।
रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग दिखीं 'भाभी 2'
तृप्ति डिमरी हाल ही में अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तृप्ति डिमरी और सैम एक कैफे से बाहर निकलती दिख रही हैं, तभी पैपराजी उन्हें घेर लेंगे। इस वीडियो में तृप्ति डिमरी जहां ब्लैक कलर की टीशर्ट और जींस में नजर आ रही हैं, तो वहीं सैम मर्चेंट व्हाइट टीशर्ट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तृप्ति जैसे ही पैपराजी को देखती हैं तो वह उन्हें फोटो क्लिक करने से मना करने लगती हैं।
बेटी के आने से बदली लाइफ- वरुण
वरुण धवन ने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि बेटी के जन्म के बाद उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने बताया कि बेटी के रोने पर वे डर जाते हैं। कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में वरुण ने कहा, 'पहले मुझे एक महिला डांटती थी, लेकिन अब मुझे दो लोग डांटते हैं। मैं सीख रहा हूं कि उसे (बेटी) कैसे डकार दिलाऊं,उसे कैसे लपेटूं। कभी-कभी जब वो रोने लगती है तो मुझे डर लगता है। कभी-कभी रात में, जब मैं थक जाता हूं और वह रोने लगती है तो मैं उठने का नाटक करता हूं। हालांकि, नताशा (पत्नी) मुझसे पहले उठ जाती है और उसे शांत करने चली जाती है।'
यह भी पढ़ें: Fact Check: Bigg Boss 18 में Kiss करते दिखे ये 2 कंटेस्टेंट, वायरल वीडियो का क्या है सच?
इंटरफेथ मैरिज पर बोले मनोज
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म डिस्पैच को लेकर काफी चर्चा में हैं, इसी बीच एक्टर ने अपने निजी जीवन के बारे में कुछ दिलचस्प किस्से शेयर किए हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने शबाना रजा से इंटरफेथ मैरिज की थी। शादी को लेकर उनके ऊपर किसी भी तरह का फैमिली प्रेशर नहीं था। मनोज के पिता काफी ब्रॉड माइंडेड इंसान थे। इसलिए वह कभी भी उनके रिश्ते के अगेंस्ट नहीं थे। वो भी अपनी बेटी को यही समझाते हैं कि वो अपने धर्म को लेकर खुद फैसला ले। मनोज और शबाना दोनों ही एक-दूसरे के धर्म की काफी इज्जत करते हैं।
कब शुरू होगी पुष्पा 3 की शूटिंग
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में इतिहास रच डाला है और अब फैंस इसके तीसरे पार्ट को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं। ऐसे में पुष्पा के निर्माता नवीन यरनेनी ने पुष्पा 3 को लेकर ई24 से खास बातचीत की। नवीन यरनेनी ने कहा, 'पुष्पा 3 की शूटिंग 2 साल बाद ही शुरू हो सकेगी। पहले फिल्म की कहानी और कास्ट पर काम होगा, जिसके बाद अल्लू अर्जुन फिल्म की शूटिंग करेंगे।' ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पुष्पाराज करीब चार साल बाद ही बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर सकेगा।
विवेक ओबेरॉय का फाइनेंसिंग स्टार्टअप
बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवेक ओबेरॉय ने एजुकेशन फाइनेंसिंग स्टार्टअप के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा, 'मेरी कंपनी स्टूडेंट्स को बिना कोलैटरल (बगैर कुछ गिरवी रखे) के लोन देगी, जिससे वे अपना भविष्य सुधार सकें। मेरी कंपनी ने 12,000 से अधिक स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी के पास 45 लाख छात्रों का डेटा है।'
यह भी पढ़ें: Khesari ने एक्ट्रेस संग की ऐसी हरकत, गुस्साए Ravi Kishan, बोले- हम अंदर से भरे हुए हैं…