Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट साल 2026 में दो बड़ी फिल्में 'लव एंड वॉर' और 'अल्फा' लेकर आ रही हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने अपनी इन फिल्मों पर बात की. आलिया भट्ट ने कहा कि फिल्म 'लव एंड वॉर' उनके लिए बेहद खास है, क्योंकि इसमें वो रणबीर कपूर, विक्की कौशल और संजय लीला भंसाली के साथ काम कर रही हैं. वहीं, यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'अल्फा' को लेकर आलिया काफी एक्साइटेड हैं.
इसके अलावा, एक्ट्रेस विद्या बालन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. विद्या ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में आई बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से की. इसके बाद साल 2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'परिणीता' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. विद्या ने 22 साल के एक्टिंग करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. विद्या बालन के अलावा, आज एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और नाना पाटेकर का भी आज जन्मदिन है.
---विज्ञापन---
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 27वें दिन 10.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 722.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है. इस फिल्म ने 1113.3 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. दूसरी तरफ कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' ने 7वें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की. जिसके साथ फिल्म ने भारत में कुल 28.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने इन 7 दिनों में दुनियाभर में अब तक कुल 42.1 करोड़ की कमाई कर ली है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---