Entertainment News LIVE Update in Hindi: ऑस्कर विनर सिंगर और कंपोजर एआर रहमान के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का बयान सामने आया है. फरीदून शाहरयार के पॉडकास्ट में पहुंचे राम गोपाल वर्मा ने इस मामले पर बात करते हुए कहा, मैं सांप्रदायिक पहलू के बारे में उनके बयान पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. क्योंकि मैं ऐसा नहीं मानता. मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री का एकमात्र उद्देश्य पैसा कमाना है. जो भी उनके लिए पैसा कमाता है, वे उसी के पीछे जाते हैं. उन्हें आपकी जाति, धर्म या आप कहां से हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.'
बॉलीवुड की फेमस सिंगर कविता कृष्णमूर्ति आज अपना 67वां जन्मदिन मना रही हैं. कविता कृष्णमूर्ति ने अपने सिंगिंग करियर में 45 विभिन्न भारतीय भाषाओं में 50,000 से अधिक गाने गाए हैं. इसमें हिंदी, बंगाली, कन्नड़, राजस्थानी, भोजपुरी, तेलुगु, ओडिया, मराठी, अंग्रेजी, उर्दू, तमिल, मलयालम, गुजराती, नेपाली, असमिया, कोंकणी और पंजाबी भाषा के गाने शामिल हैं.
---विज्ञापन---
सनी देओल की मल्टीस्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2' ने दूसरे दिन 36.7 करोड़ रुपये कमाईकमाए.. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 66.7 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं फिल्म ने दुनियाभर में अबतक 85.88 करोड़ का व्यापार किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---