Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर अदित्य रॉय कपूर का आज जन्मदिन है, वो अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अदित्य ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से की थी. अदित्य को लोगों के बीच पहचान साल 2013 में आई फिल्म 'आशिकी 2' से मिली. अदित्य रॉय कपूर के अलावा आज एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि का भी जन्मदिन है, एक्ट्रेस आज अपना 62वां जन्मदिन मना रही है. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'De De Pyaar De 2' ने दूसरे दिन 12.25 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 21 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में लगातार ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में एक फेमस ज्योतिष की एंट्री हुई, जिन्होंने सभी घरवालों की कुंडली खोलकर रख दी है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…