Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. बीते दिन संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर की याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. जिसमें संजय और करिश्मा के 2016 में हुए तलाक की डिलेट्स मांगी गई थी. अब इस मामले पर संजय कपूर की बहन मंदिरा का बयान सामने आया है. मंदिरा ने एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'उसका मकसद चल रही सच्चाई से ध्यान भटकाना है. अगर मेरे भाई को यह बात करिश्मा कपूर से शेयर करना होता तो वे शादी के दौरान ही कर देता. ये सिर्फ असलियत से ध्यान भटकाने की कोशिश है.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. 'मिर्जापुर' की बीना त्रिपाठी यानी रसिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2007 आई फिल्म 'अनवर' से की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इसके बाद रिसका ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्हें पहचान वेब सीरीज 'मिर्जापुर' से मिली थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट सीरीज में काम किया.
---विज्ञापन---
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, वीर दास की फिल्म 'Happy Patel: Khatarnak Jasoos' ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म 'Rahu Ketu' ने पहले दिन सिर्फ 1 करोड़ की कमाई की है. इसके अलावा, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 43वें दिन 1.65 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 818.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---