Entertainment News LIVE Update in Hindi: फेमस कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव की आज बर्थ एनिवर्सरी है. राजू श्रीवास्तव ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार निभाकर की. साल 1988 में आई फिल्म 'तेजाब' से राजू श्रीवास्तव ने एक्टिंग में कदम रखा. सालों तक बॉलीवुड फिल्मों में काम करने बाद भी उन्हें कोई पहचान नहीं मिली. फिर साल 2005 में आए कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' ने राजू श्रीवास्तव को देश के घर-घर में फेमस कर दिया. फिर 21 सितंबर 2022 को सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव के अलावा, आज एक्ट्रेस नगमा और एक्टर जय भानुशाली का जन्मदिन है. जय भानुशाली आज अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीवी से एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली जय भानुशाली ने बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी काम का लोहा मनवाया है.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 20वें दिन 17.75 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 607.25 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 935.75 करोड़ तक पहुंच गया है. दूसरी तरफ हॉलीवुड फिल्म 'Avatar 3' ने 6वें दिन 10.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसके साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक कुल 95.75 करोड़ का व्यापार कर लिया है. लेकिन 'Avatar 3' ने दुनियाभर में 4000 करोड़ की कमाई कर ली है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---