Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया एक बार फिर से टीवी पर दस्तक देने वाली हैं. वह जल्द ही रिएलिटी शो 'द 50' में नजर आएंगी. हाल ही में उर्वशी ने बताया कि आखिर वो हिट करियर के बाद भी टीवी से गायब क्यों हो गईं. उर्वशी ने कहा, 'मैं जानबूझकर टीवी से दूर रही. मैंने वह सब कुछ कर लिया है जो मैं कर सकती थी, मैंने अपना लेवल फिक्स कर लिया है.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं हमेशा सिर्फ पैसों के लिए ही रोल करती थी.'
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर रमेश सिप्पी आज अपना 79वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में आई फिल्म 'अंदाज' से की थी. इसके बाद उन्होंने साल 1975 में फिल्म 'शोले' बनाई, जिसने हिन्दी सिनेमा को एक नया लेवल देने का काम किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके बाद उन्होंने कई और हिट फिल्में बनाई हैं.
---विज्ञापन---
इसके अलावा, वीर दास की फिल्म 'Happy Patel' ने 7वें दिन 15 लाख रुपये की कमाई की. फिल्म ने अकेले भारत में अब तक 5.5 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. वहीं, पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की फिल्म 'Rahu Ketu' ने 7वें दिन 27 लाख का कलेक्शन किया. अब तक इस फिल्म ने भारत में कुल 6.07 करोड़ का कारोबार किया है. रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 49वें दिन 1.10 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक 830.50 करोड़ का कारोबार कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---