Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने पति की फिल्म 'धुरंधर' देखी. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर शेखर कपूर का आज जन्मदिन है, आज वो 80 साल के हो गए हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में आई कल्ट क्लासिक फिल्म 'मासूम' से की. इसके बाद साल 1987 में आई उनकी फिल्म 'मिस्टर इंडिया' ने उन्हें पूरे देश में फेमस कर दिया. वहीं, साल 1994 में उन्होंने कुख्यात महिला डाकू और राजनेता फूलन देवी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'बैंडिट क्वीन' बनाई. जिसने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर फेमस कर दिया है. शेखर कपूर के साथ-साथ आज तेलुगु फिल्मों की सुपरस्टार सावित्री का जन्मदिन है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कई फिल्में दी है. इसके अलावा, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 27 करोड़ का कलेक्शन किया हैं.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में पांचों फाइनलिस्ट के नाम सामने आ गए हैं. शो के नए प्रोमो में सभी फाइनलिस्ट प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बिग बॉस के सफर की झलक दिखाई गई है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…