Entertainment News LIVE Update in Hindi: टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. खबर है कि फिनाले के इस मुकाबले में अमाल मलिक बाहर हो गए हैं. शो के 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे में से कोई एक आज शो की ट्रॉफी जीतेगा. महिला क्रिकेट टीम की स्टार प्लेयर स्मृति मंदाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल अपने शादी को लेकर कई दिन से सुर्खियों में थे. अब जाकर स्मृति ने इस शादी को तोड़ने का फैसला किया है. इसपर पलाश मुच्छल ने भी रिएक्ट किया है. दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है. आज टीवी एक्टर और कॉमेडियन अली असगर का आज जन्मदिन है. आज एक्टर अली अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1987 में आए टीवी शो 'एक दो तीन चार' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 2013 में शुरू हुए 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में उनके दादी के किरदार ने उन्हें घर-घर में फेमस कर दिया. आज अली असगर के अलावा फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा का भी जन्मदिन है. सिंगर आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इसके साथ ही आज टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले भी है. जिसकी तैयारियां की जा चुकी है. शो के 5 फाइनलिस्ट गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और प्रणित मोरे में से कोई एक आज शो की ट्रॉफी जीतेगा.
इसके अलावा, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' को रिलीज हुए 2 दिन हो गए हैं. फिल्म ने दूसरे दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ मूवी ने अब तक 58 करोड़ की कमाई कर ली. वहीं, धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' को आज रिलीज हुए 9 दिन हो गए हैं. फिल्म ने 9वें दिन 5.50 करोड़ की कमाई. इसी के साथ फिल्म ने भारत में 92.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---