Entertainment News Live Update in Hindi: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म धुरंधर अपने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. इस फिल्म के आगे बॉक्स ऑफिस पर किसी की एक भी न चली. मात्र 12 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 634 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं अब इस फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई के बीच दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी और अगस्त्य नन्दा की पहली फिल्म इक्कीस पोस्टपोन कर दी गई है. पहले ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी. वहीं अब रिलीज से ठीक पहले मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट बदल दी है. चलिए जानते हैं कि अब ये फिल्म कब रिलीज होगी.
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जॉन अब्राहम आज यानी 17 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. रितेश देशमुख ने बॉलीवुड में कई जबरदस्त और हिट फिल्में दी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में उनका करियर करीब 22 साल से ज्यादा का है. रितेश ने हाउसफुल 2,3 और 4 में जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया है. वहीं उनकी ग्रैंड मस्ती, टोटल धमाल जैसी कई मूवीज बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं. वहीं जॉन अब्राहम आज अपना 53वां बर्थडे मना रहे हैं. उन्होंने मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 2003 में अपना एक्टिंग डेब्यू किया और आज वो कई बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं.
---विज्ञापन---
वहीं, रणवीर सिंह की धुरंधर मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जबरदस्त तरीके से बढ़ता जा रहा है. फिल्म की कमाई 12वें दिन भी कम नहीं हुई है. बता दें कि फिल्म ने बारहवें दिन भी 30 करोड़ रूपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है. वहीं ये फिल्म अब तक भारत में 400 करोड़ रूपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है.
---विज्ञापन---