Entertainment News LIVE Update in Hindi: ऋषभ शेट्टी स्टारर कांतारा चैप्टर 1 और अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट ने ऑस्कर अवॉर्ड 2026 में जगह बना ली है. इन दोनों ही फिल्मों ने 201 मूवीज में से इंटरनेशनल बेस्ट फिल्म के लिए अपनी जगह हासिल की है. ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन 22 जनवरी 2026 को अनाउंस होंगे और इन दोनों ही मूवीज से भारतीय ऑडियंस को काफी उम्मीद है.
आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. जहां हर कोई 'धुरंधर' और आदित्य धर के काम की तारीफ कर रहा है. वहीं, दिग्गज फिल्ममेकर प्रियदर्शन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. दरअसल, हाल ही में प्रियदर्शन ने अपने स्टूडेंट और असिस्टेंट आदित्य धर की कामयाबी पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आदित्य की तारीफ की. उन्होंने लिखा, 'अपने शिष्य को इतनी शानदार सफलता हासिल करते देखना सबसे बड़ी खुशी है.'
---विज्ञापन---
इसके अलावा बॉलीवुड फिल्ममेकर फराह खान का आज जन्मदिन हैं. 61 साल की हो चुकी फराह खान ने कॉरियोग्राफर बनकर अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2004 में आई सुपरहिट फिल्म 'मैं हूं ना' से उन्होंने बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की. फराह खान ने अपने पूरे करियर में सिर्फ 4 फिल्में बनाई हैं, जो बॉक्स ऑफिस हिट साबित हुई हैं.
---विज्ञापन---
एक्टर धर्मेंद्र और अगस्तय नंदा की 'Ikkis' ने 8वें दिन 1.35 करोड़ की करोड़ कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 25.6 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म ‘Dhurandhar’ ने अपने 35वें दिन पर भी 4.25 करोड़ की कमाई की. जिसके साथ फिल्म का भारत में टोटल कलेक्शन कुल 790.25 करोड़ तक पहुंच गया है. इसके अलावा फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1233 करोड़ तक पहुंच गया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…