Entertainment News LIVE Update in Hindi: The Raja Saab Box Office Collection Day 2: साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छा गए हैं. उनकी नई फिल्म 'द राजा साब' ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. प्रभास का स्टाइलिश अंदाज और फिल्म की कहानी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. फिल्म ने जिस हिसाब से पहले दिन कमाई की थी, उससे तो ऐसा लग रहा था कि फिल्म कई बड़े-बड़े रिकॉर्ड़ तोड़ देगी, लेकिन फिल्म का दूसरे दिन कलेक्शन पहले दिन की तुलना में काफी कम रहा है. हालांकि प्रभास की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. दूसरे दिन शुरुआती आंकड़ों में Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 25 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि नाइट शोज के बाद आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
10 जनवरी को ओ रोमियो के मेकर्स ने टीजर रिलीज कर दिया है, जिसमें शाहिद कपूर का खतरनाक अवतार देखने को मिला है. टीजर काफी शानदार है और लोग इसकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं. शाहिद इसमें एक्शन रूप में नजर आ रहे हैं. इसमें फिल्म के अन्य कलाकारों की भी झलक देखने को मिली है. नाना पाटेकर, तृप्ति डिमरी, दिशा पटानी, विक्रांत मैसी, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल भी फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म 13 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
---विज्ञापन---
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म 'इक्किस' के साथ घूम मचा रहे हैं. हालांकि, ये देखने के लिए अब वो यहां नहीं हैं, पिछले साल नवंबर में उनका निधन हो गया. फिल्म 'इक्कीस' में धर्मेंद्र के साथ काम करने वाले एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में उन्हें याद किया और भावुक हो गए. TOI को दिए एक इंटरव्यू में जयदीप ने कहा, 'फिल्म 'इक्कीस' के प्रमोशन के दौरान मैंने उनकी कमी को महसूस किया. काश वो हमारे साथ होते, फिल्म देखते और अपने काम को देखते. उन्हें उन पलों का हिस्सा होना चाहिए था.'
---विज्ञापन---
इसके अलावा आज बॉलीवुड के सबसे हैंडसम एक्टर ऋतिक रोशन का बर्थडे है. ऋतिक राकेश आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का पूरा नाम ऋतिक रोशन नागराथ हैं. ऋतिक ने 1980 के दशक के दौरान कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है. साल 2000 में उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार… है' से बतौर हीरो अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद से ऋतिक ने कई हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है.
वहीं, प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साहब' ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 54.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. फिल्म ने पहले ही दिन ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके अलावा, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 36वें दिन 3.50 करोड़ की कमाई की, जिसके साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 793.75 करोड़ हो गया. वहीं, फिल्म ने वर्ल्डवाइड कुल 1238.15 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…