Entertainment News LIVE Update in Hindi: इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' इस समय नेटफ्लिक्स पर काफी ट्रेंड कर रही है. हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म 'हक' देखी और उसकी तारीफ भी की. आलिया ने यामी की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि वो उनकी फैन बन गई हैं. वहीं, आलिया के बाद अब फिल्ममेकर करण जौहर भी यामी गौतम के फैन बन गए हैं. इस कोर्टरूम ड्रामा फिल्म को देखने के बाद करण भी इसकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. करण ने इंस्टाग्राम पर 'हक' फिल्म की जमकर तारीफ की. इसके साथ ही उन्होंने कहा उन्हें ये फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघरों में न देखने का अफसोस है.
इसके अलावा आज रामानंद सागर की 'रामायण' के श्रीराम यानी एक्टर अरुण गोविल का आज जन्मदिन भी है. अरुण गोविल आज अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. अरुण गोविल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1977 में आई फिल्म 'पहेली' से की थी. लेकिन उन्हें पहचान साल 1986 में आए रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण से मिली, इस सीरियल ने उन्हें घर-घर में भगवान राम के रूप में फेमस कर दिया.
---विज्ञापन---
प्रभास और संजय दत्त की फिल्म 'द राजा साहब' की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने तीसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया. इसी के साथ ही फिल्म ने भारत में अब तक कुल 108.90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. इसके अलावा, रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने 38वें दिन 6.15 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ फिल्म ने भारत में 805.65 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1254.9 करोड़ तक पहुंच गया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---