Entertainment News LIVE Update in Hindi: AI के मदद से बन रही फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ का शानदार फर्स्ट लुक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कमाल के विजुअल्स इफेक्ट्स देखने को मिल रहे हैं. दर्शक इसे खूब सराह रहे हैं.
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का आज ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जो कि सिनेमाघरों में 25 दिसंबर को रिलीज होगी.
---विज्ञापन---
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के दिवंगत पूर्व पति संजय कपूर की संपत्ति का विवाद दिन-प्रतिदिन उलझता जा रहा है. इसी बीच संजय कपूर की बहन ने एक बड़ा दावा किया है उन्होंने कहा कि प्रिया सचदेव हर महीने करीब 5 करोड़ रुपये घर ले जा रही हैं.
---विज्ञापन---
बॉलीवुड की फेवरेट भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस आज अपना 39वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऋचा चड्ढा ने अपने एक्टिंग की शुरुआत अभय देओल की कल्ट क्लासिक फिल्म 'ओए लकी! लकी ओए!' से की थी. लेकिन ऋचा को लोगों के बीच पहचान साल 2013 में आई फिल्म 'फुकरे' से मिली, जिसमें उन्होंने लेडी डॉन भोली पंजाबन का किरदार निभाया था. उन्हें आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया था. ऋचा चड्ढा के अलावा एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल का भी जन्मदिन है. ऐश्वर्या राय की हमशक्ल के नाम से पहचानी जाने वाली स्नेहा उल्लाल आज अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ साल 2005 में आई फिल्म 'लकी' से की थी. हालांकि, फिल्मों में उनका करियर कुछ खास नहीं रहा.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 13वें दिन 25.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने अब तक भारत के बॉक्स ऑफिस पर कुल 437.25 करोड़ की कमाई कर ली है. इसके अलावा, 'Dhurandhar' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 664.5 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं, कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने 6वें दिन सिर्फ 0.75 करोड़ यानी 75 लाख का कलेक्शन किया. इसी के साथ फिल्म ने भारत में कुल 10 करोड़ का कलेक्शन किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…