Entertainment News Live Update in Hindi: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की सिक्योरिटी कार का सोमवार रात को एक्सीडेंट हो गया, जिसके बाद कार में सवार ड्राइवर को हॉस्पिटल भेज दिया गया. बता दें कि अक्षय कुमार एक शूटिंग से लौट रहे थे. उनकी मर्सिडीज कार के आगे उनकी सिक्योरिटी वैन चल रही थी. जहां उनकी सिक्योरिटी वैन की एक ऑटो से टक्कर हो गई.
सिनेमाघरों में इस समय दो नई फिल्में, 'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' ऑडियंस के बीच अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'Happy Patel: Khatarnak Jasoos' ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 लाख रुपये का कलेक्शन किया. वहीं 'Rahu Ketu' का सोमवार को कलेक्शन भी लगभग 40 लाख रुपये के आस-पास रहा.
---विज्ञापन---
इसके साथ ही 'बिग बॉस 4' की कंटेस्टेंट रहीं अभिनेत्री डॉली बिंद्रा आज यानी 20 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को खूब हंसाया भी है और बिग बॉस के घर में जिस तरह से उन्होंने गुस्सा दिखाया था, उसे लोग आज भी नहीं भूलते हैं.
---विज्ञापन---
वहीं, रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर 'Dhurandhar' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है, लेकिन अब फिल्म के लिए मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दरअसल 'धुरंधर' का 46वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन काफी कम हुआ, जिससे अब फिल्म के लिए भारत में 850 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना मुश्किल होता नजर आ रहा है. दरअसल 23 जनवरी को सनी देओल की 'बॉर्डर 2' रिलीज होगी. Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने सोमवार को लगभग 1.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…