Entertainment News LIVE Update in Hindi: पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह के घर से एक बड़ी गुडन्यूज सामने आई है. टीवी की लाफ्टर क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. भारती सिंह ने 41 साल की उम्र में अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. भारती ने 19 दिसंबर यानी आज अपने दूसरे राजकुमार को जन्म दिया है. इस खबर के सामने आने के बाद पूरी इंडस्ट्री में खुशी की लहर दौड़ गई है. टीवी से लेकर बॉलीवुड और फैंस तक सभी भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को दूसरी बार पेरेंट्स बनने की बधाई दे रहें हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के पिता शुबीर सेन का आज जन्मदिन है. इस खास मौके पर सुष्मिता ने अपने पापा को स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया है.
---विज्ञापन---
हिंदी सिनेमा के फेमस एक्टर ओम प्रकाश की आज 106वीं बर्थ एनिवर्सरी है. ओम प्रकाश हिंदी सिनेमा के बहुत जाने-पहचाने चेहरे हैं. जम्मू में जन्में ओम प्रकाश को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था. वह जम्मू की रामलीला में सीता का किरदार निभाते थे. ओम प्रकाश को अपनी पहली फिल्म एक शादी में लोगों का मनोरंजन करते हुए मिली. फिल्ममेकर दलसुख पंचोली ने अपनी फिल्म 'दासी' में कास्ट किया, जिसके लिए ओम को सिर्फ 80 रुपये की सैलरी मिली. साल 1944 में रिलीज हुई इस फिल्म ने ओम प्रकाश को सभी का फेवरेट बना दिया. इसके बाद उन्होंने 307 फिल्मों में काम किया. इस दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र तक के साथ काम किया. फिर दिल का दौरा पड़ने से 21 फरवरी 1998 को उनका निधन हो गया.
---विज्ञापन---
ओम प्रकाश के अलावा आज एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और मानव कौल का भी आज जन्मदिन है. अंकिता लोखंडे आज अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एकता कपूर के सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से अंकिता लोखंडे घर-घर में फेमस हो गईं. टीवी के बाद उन्होंने फिल्म 'मणिकर्णिका' से बॉलीवुड में डेब्यू किया.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. फिल्म ने 14वें दिन 23 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 460.25 करोड़ का व्यापार कर लिया है. दूसरी तरफ कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' ने 7वें दिन सिर्फ 0.75 करोड़ यानी 75 लाख की कमाई की है. फिल्म ने अब तक भारत में कुल 10.85 करोड़ का कलेक्शन किया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…