Entertainment News Update in Hindi: टीवी सिरीयल 'देवों के देव महादेव' की पार्वती उर्फ एक्ट्रेस पूजा बनर्जी का आज जन्मदिन है, वो अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पूजा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में टीवी सीरियल 'कहानी हमारे महाभारत की' से की थी. साल 2020 में उन्होंने कुणाल वर्मा से शादी की थी. पूजा बनर्जी के साथ-साथ टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर और सिंगर विवेक दाहिया का भी आज बर्थडे है. इसके अलावा, इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' ने पहले दिन 1.65 करोड़ की कमाई की है. वहीं, रश्मिका मंदाना की फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' ने पहले दिन 1.3 करोड़ का कलेक्शन किया है.
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस हफ्ते प्रणित मोरे की वापसी हो गई है. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सलमान खान वीकेंड का वार में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा, सलमान ने गौरव खन्ना की तारीफ की. वहीं, अवॉर्ड 2026 के नॉमिनेशन की रेस में केंड्रिक लैमर और लेडी गागा ग्रैमी सबसे आगे हैं. वहीं, इस बार के-पॉप ने नया मुकाम हासिल किया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…