Entertainment News Update in Hindi: कर्नाटक स्टेट फिल्म अवार्ड 2021में एक्टर रक्षित शेट्टी को मिला बेस्ट एक्टर का खिताब. वहीं कनाडा सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में '777 चार्ली' को दूसरा स्थान मिला. इसके साथ ही फिल्म को 'बेस्ट एडिटिंग' और 'बेस्ट ल्य्रिसिस्ट' का भी अवॉर्ड मिला. रक्षित शेट्टी ने पोस्ट शेयर कर खुशी जाहिर की. वेटरेन एक्ट्रेस संध्या शांताराम ने अपने करियर की शुरुआत साल 1952 में आई मराठी फिल्म 'अमर भूपाली' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दी और लोगों के दिलों में अपनी पहचान बनाई.आज 4 अक्टूबर को उनका 87 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. जिसके बाद उन फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं.
वहीं सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की सगाई की खबरों ने सनसनी फैला रखी है. इसके अलावा टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में कैप्टेंसी टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त जुबानी जंग और हाथापाई देखने को मिली. टास्क के दौरान अमाल और अभिषेक ने बहसबाजी करते हुए अपना आपा खो दिया और दोनों में लड़ाई हो गई. इसकी वजह से कैप्टेंसी टास्क रद्द कर दिया गया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ.