Entertainment News LIVE Update in Hindi: ग्लोबल सुपरस्टार पिटबुल इस दिसंबर अपने 'आई एम बैक' टूर से इंडिया में वापसी करने वाले हैं. सिंगर 6 दिसंबर को गुरुग्राम में और 8 दिसंबर को हैदराबाद में परफॉर्म करेंगे. बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत का आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एड्स के साथ ही की. साल 2004 में आई फिल्म 'मर्डर' से वो पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं. आज मल्लिका शेरावत के साथ-साथ बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस हिमानी शिवपुरी का भी जन्मदिन है. हिमानी आज अपना 65वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की 'Thamma' ने सिर्फ 3 दिनों में 55.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. इसके साथ ही हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म 'Ek Deewane Ki Deewaniyat' ने अब तक 22.75 करोड़ की कमाई कर ली है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट की दोस्ती टूटने के बाद अब तान्या मित्तल और नीलम गिरी की दोस्ती खतरे में है. जल्द ही घर में कैप्टेंसी टास्क देखने को मिलने वाला है. इस दौरान सबसे ज्यादा वोट पाकर मृदुल तिवारी घर के नए कैप्टन बन गए. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…