Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का आज जन्मदिन है, वो अपना 33वां जन्मदिन मना रही ही हैं. उन्होंने सूरज पंचोली के साथ साल 2015 में आई फिल्म 'हीरो' से अपने करियर की शुरुआत की है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में कुल 4 फिल्में की हैं. साल 2023 में उन्होंने क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी. आज अथिया के साथ-साथ एक्टर मेहरीन पीरजादा और ऋत्विक धनजानी का भी जन्मदिन है. वहीं, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' ने 15वें दिन 2 करोड़ की कमाई कर ली. इसी के साथ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 123.80 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में नए-नए ड्रामे और क्लैश देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें घरवालों के बीच राशन टास्क होता हुआ दिखाई दिया, जहां कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे का असली चेहरा दिखाते हुए दिखे. इस दौरान अमाल और तान्या के बीच एक तीखी बहस भी देखने को मिली. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…