Entertainment News LIVE Update in Hindi: बीआर चोपड़ा के टीवी सीरियल 'महाभारत' के 'कर्ण' यानी एक्टर पंकज धीर का आज जन्मदिन है. पीछले महीने 15 अक्टूबर को उनका कैंसर की बीमारी की वजह से निधन हो गया था, लेकिन आज भी लोगों के बीच उन्हें 'कर्ण' के रूप में पहचाना जाता है. पंकज धीर के अलावा एक्ट्रेस पायल रस्तोगी का भी आज जन्मदिन है. पायल अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. वह 'बिग बॉस 2' की कंटेस्टेंट भी रह चुकी है. इसके अलावा इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 5.1 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, रश्मिका मंदाना की फिल्म 'गर्लफ्रेंड' ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 3.8 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार में सलमान खान ने फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और तान्या मित्तल की एक लाइन से फटकार लगाई. वहीं, शो का नया प्रोमो जारी किया है जिसमें अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ की कास्ट के साथ सलमान के स्टेज पर धमाल मचाने आए. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…