Entertainment News Update in Hindi: अवनीत कौर और सूर्य कुमार यादव का उज्जैन के मंदिर से साथ में वीडियो वायरल हो रहा है. बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'सैयारा' के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस अनीत पड्डा आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं. अनीत की पहली फिल्म 'सैयारा' इस साल की सबसे हिट फिल्मों में से एक थी, जिसने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसके अलावा ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' ने 12वें दिन 13.50 करोड़ की कमाई की. जिसके साथ फिल्म ने भारत में अब तक कुल 451.90 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, OTT पर इस हफ्ते 11 नई फिल्में और टीवी शो रिलीज होने वाले हैं.
टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में घरवालों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में रिलीज किए गए नए प्रोमो में राशन टास्क के दौरान घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. प्रोमो में कैप्टन नेहल चुडासमा और मालती चाहर के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…