Entertainment News LIVE Update in Hindi: करवा चौथ का त्योहार बॉलीवुड में जोर- शोर से मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी और मीरा कपूर रेड ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं, वरुण धवन की लेडी लव नताशा दलाल भी मिनिमल लुक में सुंदर लगीं. रवीना टंडन भी येलो साड़ी में नजर आईं . इसके अलावा हिना खान भी अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाथों पर मेहंदी लगवा कर फोटो शेयर की.
आज बॉलीवुड की 2 एक्ट्रेस, रेखा और रकुल प्रीत सिंह, का जन्मदिन है. जहां सदाबहार एक्ट्रेस रेखा आज अपना 71वां जन्मदिन मना रही हैं. वही, एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इसके अलावा, ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'Kantara Chapter 1' 8 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई हैं. फिल्म ने भारत में 334.94 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. वहीं, जान्हवी कपूर और वरुण धवन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में मालती चाहर के आने से घर में बवाल बढ़ गया है. शो में आए दिन घरवालों के बीच लड़ाई देखी जा रही है. तान्या मित्तल के बाद अब फरहाना भट्ट के साथ मालती चाहर की लड़ाई देखने को मिल रही है. इसके साथ ही बिग बॉस 19 के घर में नए कैप्टन की सरकार बनी हुई है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…