Entertainment News LIVE Update in Hindi: एक्ट्रेस प्रियामणि ने हाल ही में अपनी चचेरी बहन विद्या बालन के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि दोनों बहनों की कभी बातचीत ही नहीं हो पाई. यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है. रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धुरंधर' का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड में दिवाली पार्टी की धूम देखने को मिल रही है. रोज ग्रैंड पार्टीज रखी जा रही हैं और सभी सेलेब्स सज-धजकर ना सिर्फ एन्जॉय कर रहे हैं, बल्कि पैपराजी के सामने पोज भी दे रहे हैं. ऐसे में फैंस भी एंटरटेन हो रहे हैं. हाल ही में रमेश तौरानी ने दिवाली पार्टी दी है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल, ऋतिक रोशन उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, मृणाल ठाकुर और नोरा फतेही समेत कई बड़े सेलेब्स दिखाई दिए. वहीं, दूसरी तरफ इंडस्ट्री में पंकज धीर के निधन से मातम पसरा हुआ है. एक तरफ जश्न का माहौल है, तो दूसरी तरफ गम के बदल छाए हुए हैं.
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो 'कांतारा चैप्टर 1' का जलवा अभी भी बरकरार है. ऋषभ शेट्टी की फिल्म 14वें दिन भी शानदार कलेक्शन करने में कामयाब रही है. ‘बिग बॉस 19’ में भी खूब इमोशनल ड्रामा चल रहा है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी हर अपडेट के आपको यहां एक ही जगह मिलने वाली है. तो ऐसे ही ताजा और फास्ट अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के लाइव के साथ…