Entertainment News LIVE Update in Hindi: एक्ट्रेस और डांसर मधुमती ने बुधवार सुबह अपनी अंतिम सांस ली है. अब एक्ट्रेस के निधन की दुखद खबर विंदू दारा सिंह ने सुनाई है. बॉलीवुड के फेमस एक्टर अली फजल यानी ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया' का आज जन्मदिन है. एक्टर अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ से की थी. लेकिन उन्हें पहचान ‘मिर्जापुर’ के ‘गुड्डू भैया' से मिली. वहीं, ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ का सिनेमाघरों की टिकट खिड़की पर कब्जा बरकरार है. फिल्म ने सिर्फ 13 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 465.25 करोड़ की कमाई की. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन फिल्म का कलेक्शन 656 करोड़ तक पहुंच चुका है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस समय राशन टास्क हो रहा है, जिसमें घरवालों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिल रहा है. इस दौरान मालती चाहर और नेहल चुडासमा के बीच काफी तीखी बहस देखने को मिली. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…