Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र की तबियत अब ठीक बताई जा रही है. बुधवार सुबह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर वापस आ गए हैं. वहीं अब डॉक्टर्स ने भी लोगों को सलाह दी है कि अब किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं. अब वो पूरी तरह ठीक हैं. हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सैली किर्कलैंड का निधन हो गया, उन्होंने 84 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों कैप्टेंसी टास्क हो रहा है. हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार गौरव खन्ना घर के नए कैप्टन होंगे. इसके अलावा इस बार गौरव खन्ना को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेट हो गया है. इस बीच मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें सभी घर वाले वोट के लिए रियल ऑडियंस को इम्प्रेस करते दिख रहे हैं. इसके अलावा, बॉलीवुड एक्टर यामी गौतम-इमरान हाशमी की फिल्म ‘Haq’ और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘The Girlfriend’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं. इन 5 दिनों में ‘Haq’ ने 11.25 करोड़ की कमाई की और ‘The Girlfriend’ ने 8.03 करोड़ का कलेक्शन किया.
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के फैंस के लिए एक खुशखबरी है कि आज हिंदी सिनेमा के ही-मैन को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. धर्मेंद्र को उनके छोटे बेटे बॉबी देओल अस्पताल से घर ले गए हैं. पिछले 3 दिनों से उनकी तबियत को लेकर उनके फैंस के बीच खलबली हुई थी. इसी बीच बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर आई. बताया गया कि एक्टर बीती देर रात अपने घर पर अचानक बेहोश हो गए थे. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…