Entertainment News Update in Hindi: भारतीय सिनेमा की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख आज अपना 83वां जन्मदिन मना रही हैं. वहीं, आज सिनेमाघरों में ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा चैप्टर 1’ और वरुण धवन-जान्हवी की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज होने वाली है. इसके अलावा भारतीय शास्त्रीय संगीत के सम्राट छन्नूलाल मिश्र का आज निधन हो गया है, उन्होंने 91 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली. उनका अंतिम संस्कार बनारस में किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: Chhannulal Mishra Death: 6 साल की उम्र में सीखा संगीत, जिसने दिया पहचान और सम्मान, जानें छन्नूलाल मिश्र की कहानी
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर में कैप्टेंसी का टास्क देखने को मिल रहा है. इस टास्क के दौरान घरवालों के बीच काफी धमासान देखने को मिला. टास्क करते हुए प्रणित मोरे से लेकर अभिषेक बजाज और अशनूर कौर ने फरहाना भट्ट की कैप्टेंसी को फेल बताया. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…