Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने नए साल की शुरुआत पर फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. एक्ट्रेस ने राजीव सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म कर दिया है. कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर राजीव के साथ कई रोमांटिक फोटो की एक वीडियो शेयर की. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'एक तस्वीर हजार शब्दों के बराबर होती है.'
फिल्म 'लापता लेडीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली 18 साल की एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने नए साल में नए सपने देखे हैं. 'लापता लेडीज' की फूल बन कर सबका दिल जीतने वाली नितांशी अब इंटरनेशनल सिनेमा में काम करने का सपना देख रही हैं. हाल ही में नितांशी ने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया कि उन्हें इंटरनेशनल सिनेमा और ऐसी फिल्मों में मौके मिल रहे हैं जिनमें मेरी डांसिंग हाईलाइट होगी. इसके अलावा टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के आने वाले एपिसोड में वृंदा अपने साथ तुलसी को चॉल में लेकर जाएगी. जहां अंगद अपनी मां तुलसी को देखकर इमोशनल हो जाएगा. इसके अलावा, 6 साल बाद तुलसी और मिहिर एक बार फिर आमने-सामने होंगे.
---विज्ञापन---
वहीं, अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'Ikkis' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की. Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 8.25 करोड़ रहा. रणवीर सिंह की फिल्म 'Dhurandhar' ने 28वें दिन 15.75 करोड़ की कमाई की. इसी के साथ भारत में फिल्म 'Dhurandhar' का बिजनेस 739 करोड़ तक पहुंच गया है और वर्ल्डवाइड फिल्म ने अब तक कुल 1136.75 करोड़ का कारोबार कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---