Entertainment News LIVE Update in Hindi: भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी शादी पलाश मुच्छल से होने वाली थीं लेकिन एक दिन पहले ही उनके पिता की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इस शादी को टाल दिया गया. इसके बाद पलाश को लेकर खबरें सामने आने लगीं कि उन्होंने स्मृति मंधाना को चीट किया है. ऐसे में अब पलाश की मां ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है. बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम, ईशा गुप्ता और प्रतीक बब्बर का आज जन्मदिन है. एक्ट्रेस यामी गौतम जहां अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. वहीं, एक्ट्रेस ईशा गुप्ता 40वां और प्रतीक बब्बर 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस यामी गौतम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में आए टीवी सीरियल 'चांद के पार चलो' से की थी. इस सीरियल में यामी ने गौरव खन्ना के साथ काम किया था. आज वो बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. इसके अलावा, फिल्म '120 Bahadur' और 'Mastiii 4' की कमाई में 7वें दिन भारी गिरावट देखने को मिली. जहां '120 Bahadur' ने 7वें दिन सिर्फ 90 लाख का कलेक्शन किया और भारत में कुल 15 करोड़ की कमाई की. वहीं, 'Mastiii 4' ने 1 करोड़ की कमाई के साथ पूरे भारत में अब तक कुल 13.85 करोड़ का बिजनेस किया है.
वहीं, टीवी के पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' में इन दिनों घरवाले हाथापाई पर उतर आए हैं. शो के नए प्रोमो में फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच जबरदस्त लड़ाई होती दिखाई दे रही है. इसके अलावा फरहाना भट्ट को मालती चाहर लात मारती दिखाई दी. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---