Entertainment News LIVE Update in Hindi: बॉलीवुड एक्ट्रेस एश्वर्या राय बच्चन का आज जन्मदिन है. पूर्व मिस वर्ल्ड एश्वर्या अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म 'और प्यार हो गया' से की थी. इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. एश्वर्या राय बच्चन के अलावा आज एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, ईशान खट्टर, पद्मिनी कोल्हापुरे और टिस्का चोपड़ा का भी जन्मदिन है. वहीं, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'Thamma' ने भारत में अब तक 111.4 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 148.75 करोड़ तक पहुंच गया है.
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के मेकर्स ने एक नया प्रोमो रिलीज किया है. इस प्रोमो में सलमान खान वीकेंड का वार में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद की क्लास लगाते नजर आ रहे हैं. सलमान ने तान्या और कुनिका को अशनूर कौर की बॉडी शैमिंग करने के लिए खूब फटकार लगाई. इसके अलावा एक्टर धर्मेंद्र इस समय अस्पताल में भर्ती हैं. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…