अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस का 29 दिसंबर को मुंबई में प्रीमियर रखा गया था. इस मौके पर तमाम बॉलीवुड सितारे फिल्म देखने के लिए पहुंचे थे. वहीं, ज्यादातर सितारों ने धर्मेंद्र की तस्वीर के आगे पोज दिया. रेखा ने भी धर्मेंद्र की फोटो के आगे पोज दिया.दूसरी ओर धर्मेंद्र के दोनों बेटे और एक्टर्स भी उनकी आखिरी फिल्म के प्रीमियर पर पहुंचे थे और उन्होंने भी उनकी फोटो के आगे पोज दिए. इस दौरान दोनों ही भावुक नजर आए.फिल्म देखने के बाद सभी ने ही-मैन की जमकर तारीफें की.
वहीं, एक नजर डालें रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर तो मूवी ने 25वें दिन 10 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने भारत में 701 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. दूसरी ओर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का पांच दिनों में ही बुरा हाल हो गया है. फिल्म ने पांचवें दिन सिर्फ 1.75 करोड़ की कमाई की है. मूवी ने अभी तक भारत में 25.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. एंटरटेनमेंट की दुनिया से हर एक अपडेट के लिए जुड़े रहिए E24 के साथ…
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---